विराटनगर (जयपुर).जिले के विराटनगर क्षेत्र में ग्राम मैड के यूनियन बैंक एटीएम में अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी का प्रयास किया. वहीं, चोर एटीएम शटर को गैस कटर से काटकर अंदर घुसे थे और इसके सात ही नकदी निकालने के लिए एटीएम मशीन को भी गैस कटर से काट दिया. गनीमत यह रही कि बैंक एटीएम में कैश नहीं होने के कारण चोरी की वारदात असफल हो गई. बैंक ब्रांच का गत 2 सप्ताह से बंद होने के कारण कैश नहीं डाला गया था.
यूनियन बैंक के ATM में चोरी का प्रयास वहीं, बैंक ब्रांच बंद होने का मुख्य कारण कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में मर्ज होना रहा है. साथ ही बैंक के स्टाफ का कोविड पॉजिटिव होने के कारण भी बैंक शाखा को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के कारण बैंकिंग कार्य बंद कर छुट्टी कर रखी थी.
बैंक प्रबंधक के अनुसार एटीएम में छेड़छाड़ की घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी व प्रशासन के अधिकारियों को दे दी गई थी लेकिन बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है. बैंक एटीएम में चोरी की घटना पर चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
पढ़ें:किन्नर दिखाकर ट्रक रुकवाते थे...ड्राइवर के बाहर आते ही लूट की वारदात को देते थे अंजाम, दो गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज में 2-3 लोगों की उपस्थिति संभावित हो सकती है. साथ हीडॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. विराटनगर थाना के अंतर्गत मैड पुलिस चौकी में भी पुलिस के जवान तैनात हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था उन्हीं के हवाले है.