जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर गुरुवार की रात चोरी हो गई. राजधानी के जालूपुरा इलाके में उनके घर पर चोरी की वारदात हुई है (Beniwal Residence Valuables Stolen). बताया जा रहा है कि चोर बेनीवाल के घर से बेशकीमती वस्तुएं, नगदी, गहने समेत अन्य चीजों पर हाथ साफ कर गए हैं. अलसुबह हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी और जयपुर पुलिस की मुस्तैदी को लेकर कई सवाल भी खड़े किए. जालूपुरा एमआई रोड से सटे इलाके में कई विधायकों के सरकारी आवास हैं.
बेनीवाल के घर चोरी होने के मामले में जालूपुरा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि 26 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान दो सोने की अंगूठी, 4 सोने की चूड़ियां, डेढ़ लाख रुपए नगद, 50 चांदी के सिक्के, दो सेट चांदी के जग, एक चांदी का मुकुट और कुछ अहम दस्तावेज और जरूरी सामान चोरी हुआ है. अब इस मामले के बाद बेनीवाल खुद जयपुर आवास पर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी मॉनिटरिंग में जुटे हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस- पुलिस बेनीवाल के बंगले के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुटी है. जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जेमिनी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल का बंगला पिछले कुछ दिनों से सूना पड़ा था और बंगला सूना देखकर चोर पीछे के रास्ते से अंदर घुसे. इसके बाद चोर कमरों में रखी अलमारियों को तोड़कर और तमाम सामान अस्त-व्यस्त कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
रात को बंगले पर पहुंचे तो पता चला-सांसद हनुमान बेनीवाल जब देर रात बंगले पर पहुंचे तब बंगले के अंदर तमाम सामान अस्त-व्यस्त देख उन्हें चोरी का पता चला. चोर बंगले की अलमारियों के ताले तोड़कर 1.50 लाख रुपए की नकदी, सोने के 4 कंगन, 4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, रजाई, गद्दे, कंबल, कई एंटीक वस्तुएं, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रसोई व बाथरूम में लगे हुए नल भी चुरा कर ले गए. इसके बाद बेनीवाल ने जालूपुरा थाने पहुंच चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि जालूपुरा में बने हुए अधिकांश विधायक व एमपी आवास तोड़े जा चुके हैं और कंस्ट्रक्शन का भी काफी काम चल रहा है. बेनीवाल के बंगले का पिछला हिस्सा पूरी तरह से सूना पड़ा है और वही से चोरों ने अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट-सांसद ने ट्वीट कर राजधानी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं (Theft at Hanuman Beniwal Residence). उन्होंने लिखा है कि कैसे घटना की जानकारी पर वो अपने सरकारी आवास पर पहुंचे और इस मामले को लेकर राज्य के गृह सचिव को अवगत कराया. उन्होंने पुलिस के लचर रवैए की ओर इशारा भी किया है. अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने दूरी का हवाला दिया है. बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और चोर और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है.