जयपुर. शास्त्री नगर इलाके में पीतल फैक्ट्री के पास एक लकड़ी के गोदाम में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भयंकर लगी कि गोदाम के बाहर तक आग की लपटें निकलने लगी. आग इतनी ज्यादा लगी थी कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया. लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. वहीं लोगों की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.
पुलिस के मुताबिक आग शास्त्री नगर थाना इलाके में पीतल फैक्ट्री के पास एक लकड़ियों के गोदाम में आग लगी थी. आग लगने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर 22 गोदाम, बनीपार्क और विश्वकर्मा फायर स्टेशनों से करीब पांच दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. लेकिन उससे पहले ही गोदाम में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया.