राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः पानी भरने को लेकर महिला से मारपीट...मूकदर्शक बनी रही पुलिस

प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी अपना प्रकोप दिखाती जा रही है, वैसे-वैसे राजधानी के अनेक क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को लेकर भी समस्या बढ़ने लगी है. ऐसे में पानी की समस्या को लेकर जामडोली स्थित मंगल विहार कॉलोनी में पानी भरने की बात को लेकर उपजे विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

पानी भरने को लेकर महिला से मारपीट

By

Published : Jun 9, 2019, 4:06 PM IST

जयपुर. जिले के जामडोली स्थित मंगल विहार कॉलोनी में पानी भरने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानी भरने को लेकर महिला के साथ मारपीट की गई है. वहीं, सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शउरू कर दी है.

पानी भरने को लेकर महिला से मारपीट

दरअसल, जैसे-जैसे गर्मी अपना प्रकोप दिखाती जा रही है, वैसे-वैसे राजधानी के अनेक क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को लेकर भी समस्या बढ़ने लगी है. ऐसे में पानी की समस्या को लेकर जामडोली स्थित मंगल विहार कॉलोनी में पानी भरने की बात को लेकर उपजे विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि पानी भरने की बात को लेकर उपजे विवाद में पड़ोसियों ने ही महिला पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे. आसपास मौजूद अन्य लोगों ने जैसे-तैसे बीच-बचाव कर महिला को बचाया. वहीं, पानी के चलते उपजे विवाद में महिला पर हमला करने की सूचना पर मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बदमाश वहां से फरार हो गए.

वहीं, पीड़ित महिला गौरा देवी का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में ही उसके साथ मारपीट की जा रही थी, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी थी. हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मारपीट के चलते महिला के हाथ, आंख और सर पर चोट लगी है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details