जयपुर. गुलाबी नगरी में इस बार लंदन की तर्ज पर क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा. जयपुर के डिग्गी पैलेस में 23 और 24 दिसंबर को विंटर फ्ली ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. जहां वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए शॉपिंग मार्ट और फूड जोन तैयार होगा. इसके साथ ही फन और एंजॉयमेंट के लिए एक्टिविटीज, गेम्स, म्यूजिक कॉन्सर्ट और बैले डांस का भी आयोजन होगा. खास बात यह है कि इस आयोजन में बच्चों को गिविंग बैक का सोशल मैसेज देते हुए उनके जरिए एनजीओ और कैंसर अस्पताल के बच्चों तक गिफ्ट्स पहुंचाए जाएंगे.
गुलाबी सर्दी में गुलाबी नगरी जयपुर में अपनी तरह का पहला क्रिसमस सेलिब्रेशन होने जा रहा है. विंटर फ्ली के नाम से होने वाले इस आधुनिक मेले में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दिया जाएगा. हिडन ट्रेजर्स की ओर से आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में बुनकरों, स्टार्टअप और स्थापित ब्रांड्स को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में द येलो डायरी और लिसा मिश्रा की संगीतमय प्रस्तुतियां होगी.
पढ़ें:क्रिसमस को लेकर उत्साह, युवाओं की टोलियां घर-घर जाकर दे रही हैं प्रभु यीशु के जन्म का संदेश
आयोजनकर्ता ऋचा सिंह ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर को डिग्गी पैलेस में विंटर फ्ली ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. ये एक मेले जैसा कांसेप्ट है. जिसमें हर वर्ग के लिए एंटरटेनमेंट और कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. यहां गेम्स, फूड कोर्ट, शॉपिंग मार्ट, म्यूजिक कॉन्सर्ट और दूसरी एक्टिविटीज होंगी. खास बात ये है कि इस पूरे विंटर फ्ली आयोजन में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए जयपुर के लोकल फूड वेंडर और लोकल क्रिएटर को ही मौका दिया जाएगा.