जयपुर. प्रदेश मेंमानसून की दस्तक के बाद बारिश ने सीकर, चूरू, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ को तरबतर कर दिया है. पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के बाद कई नदी नालों में पानी आ गया. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 9 जुलाई तक प्रदेश के 1-2 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
जिसमें अजमेर,अलवर,बारां और भरतपुर सहित कई जिले शामिल है. वहीं बात की जाए सीकर जिले की तो सीकर जिले में विजय 24 घंटे में 89 मिलीमीटर तो वहीं चित्तौड़गढ़ में 74 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है.साथ ही नागौर के परबतसर और हरसौर इलाके में मूसलाधार बारिश भी सोमवार को देखने को मिली. वहीं राजधानी जयपुर में मानसून की बारिश के दूसरे दिन लगातार उमस बनी रही, जिससे आमजन को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.