जयपुर. शास्त्री नगर क्षेत्र में मासूम से हुए दुष्कर्म मामले के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रविवार को बच्ची को जेके लोन अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सकों ने बताया कि जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया था तो उसकी हालत थोड़ी गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद अब बच्ची स्वस्थ है.
जयपुर के शास्त्री नगर दुष्कर्म मामला, मासूम पीड़िता को अस्पताल से मिली छुट्टी - जयपुर
राजधानी के शास्त्री नगर इलाके में एक मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अस्पताल में भर्ती मासूम पीड़िता के उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार होने की स्थिति में मेडिकल से जुड़े प्रोसेस के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
![जयपुर के शास्त्री नगर दुष्कर्म मामला, मासूम पीड़िता को अस्पताल से मिली छुट्टी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3772647-thumbnail-3x2-jaipurpolice.jpg)
बच्ची के इलाज के लिए अस्पताल में एक मेडिकल टीम भी गठित की गई थी. जो लगातार उसके स्वास्थ्य की जानकारी रख रही थी. ताकि अस्पताल में बच्ची को बेहतर इलाज मिल सके. माइनर ऑपरेशन के बाद बच्ची को घटना के दूसरे दिन सर्जिकल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके बाद उसकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था.
चिकित्सकों ने बताया कि मेडिकल से जुड़ी सभी प्रोसेस के बाद बच्ची को अब छुट्टी देकर घर भिजवा दिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से बच्ची के निशुल्क इलाज की भी घोषणा कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने मामले के आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया था और अब उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.