चौमूं (जयपुर). चौमूं थाना इलाके के अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 पर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, उदयपुरिया मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वीर हनुमान जी के दर्शन करने थे. वापस लौटते समय उदयपुरिया मोड़ के पास ट्रॉली का हुक निकल गया, जिससे ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. ट्रॉली पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई.