जयपुर. प्रदेश में इस बार जाता हुआ मानसून लगातार अपना कहर बरपा रहा था. ऐसे में प्रदेश में होने वाली बारिश का 30 प्रतिशत पानी मानसून के अंत में ही बरसा. लेकिन अब मानसून की बारिश का दौर थमने के बाद से ही एकबार फिर सूर्यदेव अपने तीखे तेवर दिखाने लगे हैं. जहां बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली थी और तापमान 30 डिग्री के ऊपर नहीं जा रहा था. अब तापमान फिर से अपना असर दिखाने लगा है. यहां तक की 35 डिग्री तक तापमान पहुंचने लगा है. बात करें जोधपुर की तो वह इस समय सबसे गर्म शहर है.
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर शहर का तापमान 35 डिग्री बना हुआ है. हालांकि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही बना हुआ है. ऐसे में आमजन को एक बार फिर काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.