चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में नकली देशी घी बनाए जाने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने पोस्ट ऑफिस के पास छापामार कार्रवाई की. बता दें कि तहसीलदार चाकसू, कोटखावदा और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नकली घी बरामद कर दुकानें सील कर दी है.
वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने नकली घी के दो पीपे और कुछ पैकिंग हुआ घी का सैंपल पकड़ा है. उसको प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं अचानक हुए इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल और ब्लॉक सीएमएचओ सौम्य पंडित ने बताया कि गुरुवार को फागी रोड स्थित पोस्ट ऑफिस की गली में दो दुकाने सील की गई है. साथ ही रेलवे स्टेशन के पास भी तेल मिलावट कारखाने पर दबिश दी गई. लेकिन कारखाना मालिक अन्य कारगिर मौके से दुकान बंद कर फरार हो गए.