राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों की हड़ता चौथे दिन भी जारी

जयपुर में 10 महीने से डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने को लेकर डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों चार दिनों से हड़ताल कर रहे है. ऐसे में उनका कहना है कि 10 वर्षों से नियमित रूप से आउट साइडर के रूप में सेवाएं देने के बावजूद भी डाक विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहे है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 7, 2019, 10:54 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल चार दिनों से लगातार जारी है. डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते डाक सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में जयपुर रेल डाक सेवा आउट साइडर के संविदा कर्मी तीन सितंबर से हड़ताल पर बैठ कर बकाया वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं.

डाक विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल

डाक विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि 10 वर्षों से नियमित रूप से जयपुर मंडल में आउट साइडर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन डाक विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते संविदा कर्मचारियों की हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं. वेतन नहीं मिलने से परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है. वहीं बकाया वेतन मान के भुगतान के लिए संविदा डाक कर्मी विभाग के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं इसके बावजूद भी बकाया वेतन अभी तक नहीं मिला है.

पढ़े: स्पेशल स्टोरी: पाकिस्तान की जेल में 36 साल बंद रहे गजानंद को सरकारी वादे के पूरे होने का इंतजार

संविदा डाक कर्मी श्रवण ने बताया कि दिसंबर 2018 से लेकर सितंबर 2019 तक डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते संविदा कर्मी तीन सितंबर से बारिया हाउस जयपुर में हड़ताल पर बैठे हुए हैं. संविदा कर्मचारियों की मांग है कि बकाया वेतन दिया जाए जिससे कर्मचारी अपनी हड़ताल को खत्म कर काम पर वापस लौट सके.

संविदा कर्मी राजेश शर्मा ने बताया कि 10 महीने से डाक विभाग के संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है और जब वेतन मांगने के लिए अधिकारियों के पास गुहार लगाने पहुंचते हैं तो अधिकारी फटकार लगाकर भगा देते हैं. हड़ताल पर बैठे हुए होने के बावजूद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है.

पढ़े: राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया

वहीं संविदा कर्मियों ने बताया कि हड़ताल होने से लोगों की डाक समय पर नहीं पहुंच पा रही है. डाक विभाग के कार्यालय में लोगों की डाको के ढेर लगे हुए हैं, जो कि बारिश में भीग कर खराब हो रही है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details