राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार की उपलब्धियों के कारण ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा: डॉ. रघु शर्मा

निकाय चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने के बाद चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार की उपलब्धियों के कारण ही भाजपा को निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही चिकित्सा मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे आम जनता से किए हैं उन पर कांग्रेस सरकार काम कर रही है.

डॉ. रघु शर्मा का बयान,  Dr. Raghu Sharma statement
निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर डॉ. रघु शर्मा का बयान

By

Published : Nov 26, 2019, 6:48 PM IST

जयपुर. निकाय चुनाव के परिणाम गहलोत सरकार के पक्ष में आने के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार की उपलब्धियों के कारण ही भाजपा को निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे आम जनता से किए हैं उन पर कांग्रेस सरकार काम कर रही है.

निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर डॉ. रघु शर्मा का बयान

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की अपेक्षाओं पर भी खरी उतर रही है और इन्हीं अपेक्षाओं को देखते हुए प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस सरकार पर विश्वास जताया है. ऐसे में साफ होता है कि कांग्रेस की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है.

पढ़ें : खास बातचीत : कानूनविद् अश्विनी कुमार बोले - हमारी राजनीति संविधान के मूल्यों के अनुसार नहीं

वहीं, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के समय वादे कुछ और करती है और चुनाव दूसरे मुद्दों पर लड़ती है. साथ ही चिकित्सा मंत्री ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने इस आरक्षण में इतनी शर्तें लगा दी थी कि इस आरक्षण के पास होने से लोगों को फायदा नहीं मिल रहा था.

लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने इन सभी शर्तों को हटाकर जनता को एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि 30 से ज्यादा निकायों में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है ऐसे में चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों का आभार भी जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details