बगरू (जयपुर).जिले के बगरू कस्बे की लिंक रोड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय भवन जर्जर हो जाने के कारण हादसे का अंदेशा बना हुआ है. इस स्थिति में भी पशु चिकित्सक भवन में बैठकर सेवाएं दे रहे हैं. जानकारी अनुसार सालों पुराना निर्मित कस्बे का राजकीय पशु चिकित्सालय जो कि नोडल केंद्र भी है. इस स्थिति में होने से कमरों की छतों से आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है.
जयपुर के बगरू का राजकीय पशुचिकित्सालय भवन हुआ जर्जर जानकारी अनुसार उक्त पशु चिकित्सालय पर दूदू जोटवाड़ा बगरू सांगानेर में चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कई पशुपालक पशुओं का उपचार के लिए निर्भर है. वहीं, नोडल केंद्र होने के कारण 16 संस्थाएं इन में पशु चिकित्सालय पशु ऊप चिकित्सा केंद्र का बार भी इसी केंद्र पर है.
पढ़ें- जयपुरः महेंद्र सोनी ने आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क का पदभार किया ग्रहण
इस नोडल केंद्र पर 8 गौशाला में पल रही हजारों गायों की भी जिम्मेदारी इसी चिकित्सालय पर है. इसी चिकित्सालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वह एक सफाई कर्मी का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है. नोडल केंद्र होने के साथ बड़ी संख्या में आने वाले पशुओं को सही और समय पर इलाज मिलने के लिए सरकार और विभाग की ओर से इसी चिकित्सालय में रेफर किया जाता है.
साथ ही हॉस्पिटल में क्रमोत्रत करने पर स्टाफ और सुविधा का विस्तार करना चाहिए. इससे पशुपालकों को राहत मिल सकेगी. चिकित्सालय प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि बजट के लिए उच्चाधिकारियों को 14 लाख रुपए का बजट के लिए लिखित में अवगत करा दिया गया है, स्वीकृति मिलने पर भवन का निर्माण किया जाएगा.