जयपुर. प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिक बारिश से प्रभावित अजमेर के हालात कुछ ठीक नहीं हैं.
वहीं अजमेर कोटा, टोंक, सहित कई जिले जलमग्न है. नदी-नाले भी अब अपने उफान पर आ गए हैं. बात करें कि धौलपुर की तो वहां से होकर गुजरने वाली चंबल नदी की तो चंबल नदी भी अब अपने उफान पर है. चंबल नदी खतरे के संकेत से ऊपर बह रही है, जिससे आस-पास के गांवों में भी पानी भरने लगा है. ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम भी जहां पर बाढ़ जैसे हालात है. वहां जाकर आमजन की सुरक्षा में भी लगी हुई है.
राजस्थान में लगातार भारी बारिश यह भी पढ़ें. बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर
वहीं बात करें राजधानी जयपुर की तो रविवार के दिन राजधानी में बारिश देखने को नहीं मिली जिससे जयपुर वासियों ने एक बार फिर राहत की सांस ली. साथ ही अजमेर, जयपुर दौसा की लाइफ लाइन कही जाने वाली बीसलपुर बांध में भी अब पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात दस बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 315 पॉइंट 23 आरएल मीटर तक पहुंच गया. इस बांध का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा अब भर भी चुका है. ऐसे में अब जल्द ही बीसलपुर बांध के गेट भी खोले जा सकते हैं. ऐसे में किसी भी जनहानी न हो. उसको देखते हुए प्रशासन ने 'चौवन' गांव के स्थानीय निवासियों को अलर्ट रहने के बारे में भी कहा है.
यह भी पढ़ें- राजधानी में एक बदमाश ने किया 3 साल के मासूम के अपहरण का प्रयास, वारदात CCTV में कैद
दूसरी ओर सवाई माधोपुर का मोरेल बांध भी अब भर गया है. आपको बता दें कि यह बांध करीब 'इक्कीस' साल बाद भरा है. इससे वहां पर लगातार पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से एक बार फिर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में अगले चौबीस घंटों के लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है. इसके अंतर्गत अजमेर, जयपुर, उदयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर सहित कई जिले भी प्रभावित होते हैं.