राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लालच ने दमाद को बनाया हैवान...अपने ही ससुर और साले पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर घर में लगाई आग...ससुर की मौत - Rajasthan

राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में एक दामाद द्वारा ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर ससुराल से नकदी और जेवरात लूटकर भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम में 55 साल के ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, साले का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी है.

लालच ने दमाद को बनाया हैवान.

By

Published : Feb 17, 2019, 8:43 PM IST

जयपुर. राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में एक दामाद द्वारा ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर ससुराल से नकदी और जेवरात लूटकर भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम में 55 साल के ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, साले का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी है.

वीडियोः लालच ने दमाद को बनाया हैवान.

बता दें, जानलेवा हमला करने के बाद दामाद ने मकान से नगदी और जेवरात लूटने के बाद घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमाद को हिरासत में ले लिया. फिलहला, पुलिस दमाद से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.

दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम कालवाड़ थाना इलाके के हाथोज में परचूने की दुकान करने वाले 55 साल के राजकुमार और उसके बेटे सौरभ के साथ हुआ. शनिवार देर रात को ही राजकुमार का दामाद मुकेश अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर पर पहुंचा और रात को खाना खाने के बाद सभी वहीं सो गए. देर रात को दमाद मुकेश ने हथौड़े से वार कर राजकुमार का सर फोड़ दिया और फिर उसके बाद सौरव के सर पर भी जानलेवा हमला किया.

ससुर और साले को मृत समझ मुकेश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल घर में रखी नगदी और जेवरात चुराए और फिर मकान में आग लगाकर मौके से फरार हो गया. जैसे तैसे सौरव अपनी पिता राजकुमार को लेकर घर से बाहर निकला और पुलिस-दमकल विभाग को घटनाक्रम की सूचना दी.

वहीं, सूचना परकर मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने राजकुमार और सौरव को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई. वहीं सौरव का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद मुकेश को हिरासत में ले लिया. वहीं उसके फरार चल रहे दो अन्य साथियों की तलाश जारी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के पीछे किस बात की रंजिश है इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details