राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः चाकसू में BJP युवा संवाद कार्यक्रम में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - भाजपा युवा संवाद

जयपुर के चाकसू उपखंड में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक निजी मैरिज गार्डन में युवा संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

jaipur news, etv bharat hindi news
जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Aug 23, 2020, 9:30 PM IST

चाकसू (जयपुर).प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा नेता इससे बचाव के लिए सुझाव तो लंबे-चौड़े देते हैं. लेकिन उस पर खुद ही अमल नहीं करते. यह आलम तो तब है जब राजधानी जयपुर सहित चाकसू भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा.

जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

यहां अब तक 50 से अधिक कोरोना के मामले पहले सामने आ चुके थे. लेकिन इसके बावजूद रविवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक निजी मैरिज गार्डन में युवा संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को छोड़कर किसी ने मुंह पर मास्क नहीं पहना था. वहीं कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में भीड़ जमकर सरकारी गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

पढ़ेंःकोरोना गाइडलाइन की दुहाई देने वाली BJP खुद कर रही अनदेखी, नेताओं के पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं ले रही सबक

प्रशासन की नाक के नीचे सरकार की कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी और प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. चाकसू में भाजपा से जुड़े नेताओं की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की गई. जो बताती है कि कोरोना की इन्हें कोई परवाह नहीं है. इस दौरान भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे रामोतार बैरवा ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी का दावा भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details