जयपुर. 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. परंपराओं के अनुसार हमेशा की तरह आज पहले दिन शोकाभिव्यक्ति होगी. जिसके बाद सदन की कार्रवाई को 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा, लेकिन शोकाभिव्यक्ति से पहले सदन के पटल पर गत सत्रों में पारित उन विधेयकों का विवरण विधानसभा सचिव सदन की मेज पर रखेंगे जिनकी राष्ट्रपति या राज्यपाल की ओर से अनुमति प्राप्त हो चुकी है. इसके बाद सदन के पटल पर दो अध्यादेश भी रखे जाएंगे. इनमें एक अध्यादेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान लोकायुक्त और उप लोकायुक्त संशोधन अध्यादेश 2019, और मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुकरी करण) अध्यादेश 2019 रखेंगे.
15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र होगा आज से शुरू...सदन में आज पहले रखे जाएंगे दो अध्यादेश - 15th Legislative Assembly
15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. परंपराओं के अनुसार हमेशा की तरह आज पहले दिन शोकाभिव्यक्ति होगी. जिसके बाद सदन की कार्रवाई को 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रखे जाने वाले लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त संशोधन अध्यादेश के अनुसार अब लोकायुक्त का कार्यकाल 8 साल की जगह 5 साल किया जाएगा. पूर्वर्ती सरकार के समय लोकायुक्त का कार्यकाल 8 वर्ष कर दिया गया था. जिसे अब घटाकर इस अध्यादेश के माध्यम से 5 वर्ष किया जाएगा. विधानसभा में आज पूर्व रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री रहे मनोहर पारिकर और राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी समेत 10 नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
साथ ही पुलवामा आतंकी घटना में शहीद के सीआरपीएफ जवानों बाड़मेर के जसोल में पांडाल गिरने से हुए हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.आज सदन में पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री गोवा मनोहर पारिकर, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व सदस्य नवी विधानसभा मदन लाल सैनी, पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौर, पूर्व विधायक मदन लाल मेघवाल, पूर्व विधायक भंवरलाल बलाई, पूर्व विधायक शिव किशोर सनाढ्य, पूर्व विधायक राजेश, विधायक तेजपाल यादव, पूर्व विधायक नवल राय बच्चानी, पूर्व विधायक सुरेंद्र चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी और 2 मिनट का मौन रखा जाएगा.