जयपुर.देश में स्मार्ट सिटी कमिशन को 4 साल पूरे हो गए है. लेकिन अभी भी राजधानी जयपुर के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कछुआ चाल चल रहे हैं. जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 69 प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है लेकिन काम की गति इतनी धीरे है कि अभी तक सिर्फ 5 प्रोजेक्ट ही पूरे हो पाए है. दरअसल देश को स्मार्ट सिटी मिशन के 4 साल पूर्ण होने पर आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी कौर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट सिटी मिशन की प्रगति रिपोर्ट ली.
प्रदेश के शेष बचे 3 संभाग भी स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल होंगे
अब स्मार्ट सिटी के लिए 400 करोड़ खर्च होंगे. लेकिन 69 काम में से सिर्फ 5 काम पूरे हुए है. बाकी के काम अभी भी कछुआ चाल में चल रहे है.
इस दौरान सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एमएसजी सेक्रेटरी सिद्धार्थ महाजन विश्व के जुड़े हरदीप कौर ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी कौर ने कहा कि मिशन के तहत कुल 8 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जा चुका है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 81 लाख से अधिक घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. जिनमें से 48 लाख घरों का निर्माण चल रहा है जबकि 26 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, इस दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ आलोक रंजन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जयपुर में कुल 69 कार्य चल रहे हैं जिसमें से मुख्य टॉयलट , महाराजा स्कूल आर्ट , स्मार्ट रोड जैसे कार्य पूरे कर लिए गए हैं.
20 कामों की डीपीआर जल्द ही भरी जाएगी. आलोक ने कहा कि स्मार्ट पार्किंग का काम पूरा हो चुका है अनाज मंडी में पार्किंग का काम लगभग पूरे होने की स्थिति में चार दीकरी के बरामदों का पूरा काम हाथ में लिया जाएगा , साथ ही उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में स्मार्ट सिटी के 400 करोड़ का कार्य हाथ में ले रही है. जिसमें मुख्य कार्य जयपुर शहर का कचरा ट्रांसपोर्टेशन रहेगा. इस दौरान एलएसजी सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संभाग स्तर के शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है. आपको बता दें कि प्रदेश के 4 शहर जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर पहले से स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हैं शेष तीन शहरों को जोधपुर भरतपुर बीकानेर को शामिल करने की मांग की गई है.