जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने सिंचाई विभाग में एडिशनल चीफ इंजीनियर से चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी आयोजित करने पर अंतरिम रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख कार्मिक सचिव, प्रमुख जल संसाधन सचिव और आरपीएससी सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश राजपाल सिंह की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता विशाल सोनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के तहत एडिशनल चीफ इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा है. वर्ष 2008 में सिंचाई विभाग ने परिपत्र जारी कर एडिशनल चीफ इंजीनियर से उच्च पदों पर पदोन्नति के लिए सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के अधिकारियों को पात्र माना है. वहीं इस संबंध में अदालत ने भी पूर्व में निर्देश दिए थे कि इस पदोन्नति के लिए तीनों ब्रांच की एक सामान्य मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.