जयपुर.होली के त्यौहार पर ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ रही है. होली पर अपने-अपने घर जाने वाले यात्रियों ने होली के त्यौहार से 15 दिन पहले ही एडवांस टिकट बुक करवाना शुरू कर दिया था. इसके बाद कई ट्रेनें फुल होने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट ज्यादा बढ़ गई. होली के त्यौहार पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 2 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है.
रेलवे प्रशासन की ओर से होली के पावन पर्व पर यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. होली पर जयपुर-बांद्रा टर्मिनल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा और जयपुर-पुणे-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.
1. गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च को जयपुर से 19:00 बजे रवाना होकर रविवार को 13:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वहीx गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 24 मार्च रविवार को बांद्रा टर्मिनल से 15:25 बजे रवाना होकर सोमवार को 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल रेलसेवा में 3 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, दो कुर्सियां और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.