चाकसू (जयपुर). आगामी 19 फरवरी को चाकसू के कोटखावदा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिये चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी कार्यकर्ताओ के साथ गावों मे पीले चावल बांट रहे हैं. इस दौरान विधायक की कार्यशैली से असन्तुष्ट ग्रामीणों ने विधायक के सामने ही सोलंकी मुर्दाबाद के नारे लगा दिए. ये नजारा देहलाला मोड़ पर देखने को मिला. अपने खिलाफ मुर्दाबाद के नारे और अपशब्दों को सुनकर माहौल बिगड़ता देख विधायक अचानक हक्के-बक्के रह गए. माहौल और ज्यादा बिगड़ता इससे पूर्व ही मौजूद कार्यकर्ताओ ने अक्रोशीत ग्रामीणों को शान्त करवाया.
पीड़ा में पराया, अब सुख का साथी कैसे?
आक्रोशीत लोगों का कहना था कि 'पीड़ा में पराया, अब सुख का साथी कैसे? जब ओलावृष्टि हुई तो विधायक नहीं आया. गांव में बिजली नहीं आती, किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, लेकिन विधायक ने तब किसानो की सुध नहीं ली. अब सचिन पायलट के सामने क्षेत्र में अपना वर्चस्व दिखाने के लिये किसान महपंचायत के नाम पर भीड़ जुटाने के लिये पीले चावल बांटकर लोगों को बरगला रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःस्कूल में पढ़ने वाला रोहित बना कलेक्टर, IAS के साथ रहकर अधिकारियों को दिए निर्देश