राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद का सरकारी बंगला मुख्य सचेतक महेश जोशी को आवंटित - उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत

सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को सिविल लाइंस में सरकारी बंगला नंबर 14 आवंटित किया है. वहीं इसके पहले यह बंगला पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को आवंटित किया गया था.

मुख्य सचेतक महेश जोशी, Chief whip Mahesh Joshi

By

Published : Sep 27, 2019, 9:17 PM IST

जयपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को सिविल लाइंस में सरकारी बंगला नंबर 14 आवंटित किया है. खास बात यह है कि इसके पहले यह बंगला पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को आवंटित किया गया था.

मुख्य सचेतक महेश जोशी को बंगला आवंटित

लेकिन शेखावत की पत्नी के निधन के बाद भी शेखावत के दामाद और भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी इस बंगले में रह रहे थे. विधायक के नाते वे मंत्री के लिए आवंटित होने वाले इस बंगले में नहीं रह सकते.

पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह

लिहाजा पूर्व में सामान्य प्रशासन विभाग ने भी नरपत सिंह राजवी और भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस जारी कर बंगला खाली करने को कहा था.
बता दें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी चिकित्सालय मार्ग स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं . यह बंगला उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी के मंत्री पद पर रहते हुए आवंटित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details