राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बाघावास ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सबसे युवा महिला सरपंच ने संभाला पदभार - नवनिर्वाचित सबसे युवा महिला सरपंच

जयपुर की किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बाघावास में सबसे कम उम्र की युवा नवनिर्वाचित सरपंच होनिका बुनकर ने सरपंच पद का कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपसरपंच वार्ड पंचों ने भी पदभार ग्रहण किया है.

jaipur news, woman sarpanch, Gram Panchayat election
बाघावास ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सबसे युवा महिला सरपंच ने संभाला पदभार

By

Published : Oct 9, 2020, 4:47 AM IST

जयपुर (रेनवाल).किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बाघावास में सबसे कम उम्र की युवा नवनिर्वाचित सरपंच होनिका बुनकर ने सरपंच पद का कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपसरपंच वार्ड पंचों ने भी पदभार ग्रहण किया. सभी नवनिर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पंचों का ग्रामीणों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर सरपंच होनिका बुनकर ने कहा कि जनता से कहा कि मैंने जो वादे किए हैं, उन पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगी और पंचायत के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पूर्ण ईमानदारी के साथ गांव की जो भी समस्याएं होंगी उनका निस्तारण करने के संकल्प के साथ कार्य करेगी. साथ ही ग्राम वासियों का आभार भी जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस विश्वास के साथ सरपंच पद के लिए चुना है, वह हमेशा उस विश्वास पर खरा उतरेंगी.

यह भी पढ़ें-चूरूः लावारिस हालत में मिली असम की बालिका की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव, नहीं बता पा रही अपने साथ हुई हैवानियत की घटना

बता दें कि 21 वर्षीय होनिका बुनकर किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति में सबसे कम उम्र की युवा सरपंच बनी है. बाघावास ग्राम पंचायत से चुनावाें में हाेनिका ने उसके सामने खड़े चार पुरुष उम्मीदवारों को पटखनी देकर यह चुनाव 246 वोटों से जीता था. एमएससी फाइनल ईयर की पढ़ाई करने वाली इस लड़की ने सरपंच बनकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेटियां भी किसी भी मामले में कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details