जयपुर. साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवार को लगने जा रहा है. ग्रहण काल में सूर्य आंशिक रूप से ढका हुआ रहेगा, इसके चलते ये खंडग्रास ग्रहण होगा. ये अंतिम सूर्यग्रहण रात्रि में लग रहा है इसलिए भारत में ये नहीं दिखेगा. हालांकि राजस्थान में ग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन फिर भी एहतियात बरतने की जरूरत है.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवार को लग रहा है जो कि भारत में नहीं दिखेगा. करीब साढ़े पांच घण्टे के लिए लगने वाला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से आरंभ होगा. जिसका मध्यकाल 9.45 बजे पड़ेगा.