राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साल का अंतिम सूर्यग्रहण सोमवार को, जानें क्या होगा असर

सोमवार को साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. हांलाकि ये सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. लेकिन फिर भी एहतियात बरतने की जरूरत है. ग्रहण काल में सूर्य आंशिक रूप से ढका हुआ रहेगा, इसके चलते ये खंडग्रास ग्रहण होगा. करीब साढ़े पांच घण्टे के लिए लगने वाला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से आरंभ होगा. जिसका मध्यकाल 9.45 बजे पड़ेगा.

jaipur latest hindi news,आखिरी सूर्यग्रहण
साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगेगा सोमवार को

By

Published : Dec 13, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवार को लगने जा रहा है. ग्रहण काल में सूर्य आंशिक रूप से ढका हुआ रहेगा, इसके चलते ये खंडग्रास ग्रहण होगा. ये अंतिम सूर्यग्रहण रात्रि में लग रहा है इसलिए भारत में ये नहीं दिखेगा. हालांकि राजस्थान में ग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन फिर भी एहतियात बरतने की जरूरत है.

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण सोमवार को लग रहा है जो कि भारत में नहीं दिखेगा. करीब साढ़े पांच घण्टे के लिए लगने वाला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से आरंभ होगा. जिसका मध्यकाल 9.45 बजे पड़ेगा.

पढ़ें-कोटपूतली: नगरपालिका चुनाव में 24 निर्दलीयों ने मारी बाजी...8-8 सीटों पर सिमटी भाजपा-कांग्रेस

वहीं, मध्य रात्रि 12.25 बजे तक रहेगा. हालांकि हमारे यहां ग्रहण का प्रभाव पड़े या न पड़े लेकिन फिर भी ग्रहण काल में भोजन करना, ज्यादा नींद लेना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है. साथ ही ग्रहण का इंसानों की राशि के अनुसार नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही असर पड़ता है. इसी कारण ज्योतिष शास्त्र ग्रहण काल में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देता है. इसलिए ग्रहण के समयावधि में इष्टदेव के मंत्रों का जाप शुभ रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details