जयपुर. प्रदेश में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करने वाली प्रदेश की गहलोत सरकार के कार्यकाल में सरकारी अस्पताल खुद ही बीमार नजर आ रहे हैं. हालात ये है कि राजधानी जयपुर में जहां पूरी सरकार रहती है, वहां के ही राजकीय जयपुरिया अस्पताल में बीते डेढ़ महीने से भी अधिक समय से एक्सरे का प्रिंट देने के लिए एक्सरे फिल्म तक नहीं है. जिसके चलते डॉक्टर्स भी अंदाजे से ही मरीजों का उपचार कर रहे हैं तो वहीं एक्स-रे कराने वाले मरीज कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्स-रे की फोटो मोबाइल से खींचकर डॉक्टर्स को दिखाने को मजबूर है.
अब यदि मोबाइल फोटो सही है तो उपचार सही हो जाएगा. वरना मरीज का मर्ज ठीक होने की जिम्मेदारी भगवान भरोसे ही है. आप ही देखिए, किस तरह जयपुरिया अस्पताल में मरीज का एक्स-रे करने के बाद उनके ही मोबाइल पर उसका फोटो खींचकर डॉक्टर्स को दिखाने की सलाह दे रहे हैं ये कर्मचारी और परेशान हो रहे हैं मरीज.
मरीज परेशान, डॉक्टर्स बोले - अंदाजे से कर रहे उपचार
अस्पताल में एक्स-रे करने वाले रेडियोग्राफर्स ने तो एक्सरे फिल्म नहीं होने का हवाला देकर मरीज के मोबाइल का सहारा लिया, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर्स को कई बार मोबाइल से ली गई एक्स-रे की फोटो में मरीज का मर्ज सही तरीके से पकड़ में नहीं आता तो वह वापस मरीज को एक्स-रे रूम भेज देते हैं. जहां मरीज को कंप्यूटर स्क्रीन पर वापस एक्स-रे की मोबाइल फोटो लेना पड़ती है. ऐसे में मरीज का भी सरकारी अस्पताल से विश्वास उठना लाजमी है और हो भी ऐसा ही रहा है.