राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीपावली पर रोशन हुई गुलाबी नगरी, भव्य सतरंगी रोशनी ने मोहा सबका मन

दिवाली पर गुलाबी नगरी की भव्य सतरंगी रोशनी ने सबका मन मोह लिया. वहीं, देशी और विदेशी पर्यटक भी इस मनमोहक सजावट को देखने के लिए प्रमुख बाजारों की सड़कों पर निकल पड़े. ऐसे में जयपुर में चंद्रयान-2 भी दिखा और एफिल टॉवर भी. अब्दुल कलाम भी नजर आए और इसरो के चेयरमैन भी, तो भला कौन जयपुर की इस हेरिटेज टूरिस्ट एडवेंचर से पीछे रह जाएं.

gorgeous colorful lights of Pink City, jaipur news, दीपावली का पर्व

By

Published : Oct 28, 2019, 3:24 AM IST

जयपुर.प्रदेशभर में दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां सबसे पहले लोगों ने भगवान गणेश, माता महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का पूजन किया. फिर आरती के स्वर लहरियों के बीच दीपों का दीपदान किया गया तो वहीं, दुल्हन की तरह सजी गुलाबी नगरी के दीदार में भी कोई पीछे नहीं रहा.

दीपावली पर दीपों की रोशनी में जगमगाई गुलाबी नगरी
दिवाली पर दुल्हन की तरह सजे जयपुर परकोटे में विशेष थीम पर लाइट की सजावट की गई. इस बार एफिल टावर, चंद्रयान और चांद की सैर सरीखे टूरिस्ट एडवेंचर देखने को मिले. यहीं वजह है कि बाजारों में लाइटिंग से झिलमिलाते चांद सितारे जमीन पर उतरे नजर आए. जहां छोटी चौपड़ पर एफिल टावर जीवित होता दिखाई दिया तो वहीं, अजमेरी गेट पर चंद्रयान-2 डेमो ने सबका दिल बागबाग कर दिया. जिसके दीदार के लिए देशी और विदेशी पर्यटक काफी संख्या में पिंकसिटी पहुंचे.

पढ़ें- दीपावली पूजन के लिए शाम 5:45 बजे से रात 8:19 बजे तक का मुहूर्त श्रेष्ठ, मुहूर्त के साथ जानें पूजन विधि भी

वहीं, आतिशबाजी के बीच गुलाबी नगरी एकदम सतरंगी रोशनी से गुलजार हो उठी. रोशनी के त्योहार पर बाजारों में सजी बहु संख्यक दीपमालाएं और आकर्षक रोशनी से पूरा शहर जगमग हो उठा. गोधूलि बेला से ही आकाश में दिलकश नजारों का क्रम जारी रहा. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आतिशबाजी से आकाश में इंद्रधनुष छठा नजर आई. देवी मां लक्ष्मी की अगुवाई में लोगों ने अपने घर और प्रतिष्ठानों को रोशनी से जगमग कर दिया. हर तरफ रोशनी के प्रकाश से लोगों की आंखें चमक उठी. ऐसा लग रहा था जैसे ऊंची इमारतों पर रोशनी के झरने बह रहे हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details