जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसके बाद मत पेटियों को सील कर नियत स्थान तक पहुंचाया गया है. कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की मत पेटियों को राजस्थान कॉलेज में रखा गया है. जबकि अपेक्स की मत पेटियों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचाया गया. जिसके बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेटियों को संबंधित कॉलेज में ले जाकर मतगणना होगी.
प्रत्याशियों का भविष्य हुआ मत पेटियों में कैद राजस्थान विश्वविद्यालय और तमाम संघटक कॉलेजों में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से छात्रसंघ चुनाव का मतदान हुआ. जहां एक बजने के साथ ही मतदान केंद्रों के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. साथ ही मत पेटियों को भी बूथ एजेंट और महाविद्यालय प्रशासन की मौजूदगी में सील किया गया.
पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019: पुराने मुद्दे वहीं वादे, जो विद्यार्थियों की समस्या उठाएगा मत उसको ही मिलेगा
वहीं वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो राजस्थान कॉलेज में पिछले साल की तुलना में करीब 4 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. कॉलेज में बीते साल 61.27 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार 65.11 फीसदी मतदान हुआ है. साथ ही कॉमर्स कॉलेज में मत प्रतिशत करीब 4 फीसदी कम रहा. कॉमर्स कॉलेज में बीते साल जहां 46.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं इस बार 42.97 फीसदी मत ही डाले गए.
मतदान के बाद बुधवार सुबह 11:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. जिसके लिए मंगलवार को मत पेटियों को सील कर के पुलिस निगरानी में राजस्थान कॉलेज में सुरक्षित रखवाया गया है और अपेक्स की मत पेटियों को डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचाया गया है.