जयपुर.देशभर में लॉकडाउन के चलते हवाई और रेल यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया था. 2 महीने तक हवाई यात्रा व ट्रेनों पर रोक लगी रही, इसके बाद अनलॉक के साथ ही स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी गई थी. वहीं 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो गया है. इस समय जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 7 से शाम को 7 बजे तक विमानों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर बंद पड़े नॉटम का कार्य भी फिर से प्रारंभ हो गया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रातभर चलने वाले नॉटम का कार्य बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर शुरू किया गया है. ऐसे में रात की उड़ानें बंद रहेंगी.
यह भी पढ़ें:जयपुर: शपथ दिलवाने के साथ कलेक्टर नेहरा ने की जयपुरवासियों से अपील, 'दिवाली पर न करें आतिशबाजी'
इसके साथ ही नॉटम के अंतर्गत टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले 4 बार जयपुर एयरपोर्ट पर नॉटम लगाकर रनवे पर समांतर टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जा चुका है. जिसका अब रेलवे के समांतर जगतपुरा के अंतिम छोर तक विस्तार किया जाएगा.