जयपुर.कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को सभी राज्यों के प्रभारियों, महासचिव, सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने इस्तीफे दे (congress steering committee meeting) दिए थे. इन इस्तीफों के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 47 सदस्यों वाली स्टीयरिंग कमेटी बनाई थी, जिसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही इस्तीफा देने वाले सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, महासचिव और राज्यों के प्रभारी शामिल थे. अब खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक 4 दिसंबर यानी रविवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में होने जा रही है.
इस बैठक में भाग लेने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच (Rahul Gandhi present in meeting) राहुल गांधी भी पहुंचेंगे तो वहीं इसमें राजस्थान के भी पांच नेता भी शामिल होंगे. स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र के अलावा पार्टी वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे रघुवीर मीणा भी शामिल होंगे.