राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेनिस बॉल क्रिकेट को भी राज्य स्तर पर लाना पहला लक्ष्य : चेयरमैन राजीव अरोड़ा - Rajasthan Tennis Ball Cricket Association

राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव संपन्न हुए. इसमें जयपुर के राजीव अरोड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के नए चेयरमैन बने है. उनका कहना रहा कि हर बड़े क्रिकेट खिलाड़ी की शुरुआत टेनिस बॉल हुई है. इसलिए इसे भी स्कूल स्तर से लागू कराने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में टेनिस बॉल से होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को राज्य स्तर पर लाना ही उनका पहला मकसद रहेगा.

राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के नए चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं

By

Published : Jun 18, 2019, 10:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश में टेनिस बॉल से होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को राज्य स्तर पर लाना ही पहला मकसद होगा. यह कहना है राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुने गए नए चेयरमैन राजीव अरोड़ा का. हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव में जयपुर के राजीव अरोड़ा को चेयरमैन चुना गया है.

राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के नए चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं

वहीं मुंशी खान को अध्यक्ष और सलीम खान को सचिव बनाया गया है. इस मौके पर राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि काफी समय से वे टेनिस बॉल क्रिकेट संघ से जुड़े हुए हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं कि टेनिस बॉल क्रिकेट को भी लेदर बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट जैसा मुकाम मिले.

उन्होंने कहा कि इस खेल को राज्य स्तर पर लाने के लिए सरकार से उनकी बातचीत हुई है और स्कूली शिक्षा के साथ इस खेल को जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि कॉलेज शिक्षा से इसे पहले ही जोड़ा जा चुका है, लेकिन जब तक स्कूली स्तर पर इस खेल की शुरुआत नहीं होगी, तब तक प्रतिभाएं नहीं निकल पाएंगी.

उनका कहना रहा कि हर एक क्रिकेट खिलाड़ी की शुरुआत कहीं ना कहीं टेनिस बॉल से हुई है और अगर ऐसे में इसे ऊंचा मुकाम मिलता है तो प्रदेशभर से प्रतिभाएं जरूर निकल कर सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details