जयपुर. प्रदेश में टेनिस बॉल से होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को राज्य स्तर पर लाना ही पहला मकसद होगा. यह कहना है राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुने गए नए चेयरमैन राजीव अरोड़ा का. हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चुनाव में जयपुर के राजीव अरोड़ा को चेयरमैन चुना गया है.
वहीं मुंशी खान को अध्यक्ष और सलीम खान को सचिव बनाया गया है. इस मौके पर राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि काफी समय से वे टेनिस बॉल क्रिकेट संघ से जुड़े हुए हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं कि टेनिस बॉल क्रिकेट को भी लेदर बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट जैसा मुकाम मिले.