राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS हॉस्पिटल के लाइफ लाइन में लगी आग की दोबारा होगी जांच, चिकित्सा मंत्री ने दिए आदेश

सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफलाइन स्टोर में लगी आग की दोबारा नए सिरे से जांच होगी. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि पुरानी जांच में कुछ खामियां थी, इसलिए नए सिरे से जांच होगी. लेकिन सवाल बनता है कि आखिर क्या खामियां थी. क्या वाकई दोषियों को बचाया जा रहा है या जांच कमेटी ने गलत जांच रिपोर्ट पेश की है.

आग के कारणों की नए सिरे से होगी जांच

By

Published : Jun 25, 2019, 2:16 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफलाइन स्टोर में लगी आग की एक बार फिर से नए सिरे से जांच शुरू होगी और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इसे लेकर आदेश भी जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि जो जांच रिपोर्ट पहले पेश की गई थी उसमें कुछ डॉक्टर्स के नाम सामने आए थे और अब नए सिरे से होने वाली जांच में शायद उन्हें बचाया जा सकता है.

आग के कारणों की नए सिरे से होगी जांच

जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सवाई मानसिंह अस्पताल के लाइफ लाइन में आग से जुड़े मामले को लेकर फिर से जांच के निर्देश जारी किए हैं. दरअसल इससे पहले जो जांच कमेटी बनाई गई थी उसमें एनएचएम एमडी डॉ समित शर्मा हेड थे और उन्होंने दोषियों के नाम भी सार्वजनिक किए थे लेकिन बावजूद उसके दोषियों पर इसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, लेकिन जब चिकित्सा मंत्री से पूछा गया कि मामले को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की गई तो उनका कहना था जो जांच रिपोर्ट पेश की गई थी उसमें कुछ खामियां थी जिसके बाद फिर से नए सिरे से जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

दरअसल पुरानी जांच रिपोर्ट में राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ सुनीत राणावत और पूर्व चिकित्सा मंत्री के करीबी डॉ प्रभात सराफ को दोषी माना गया था. अब देखना होगा कि नई जांच रिपोर्ट में किन लोगों के नाम सामने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details