जयपुर.देश भर में मंगलवार को मोहर्रम का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर ताजियों का जुलूस भी निकाला गया. इस त्योहार को मनाने का कारण जानने ईटीवी की टीम जयपुर के सुभाष चौक इलाके में पहुंची. जहां पर मजलिस का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मजलिस के कार्यक्रम में एक मौलाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन जो नबी सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के नवासे थे.
उन्होंने सच्चाई के लिए अपनी जान माल और सभी चीजों को कुर्बान कर दिया था. यहां तक कि उस कर्बला के मैदान में अपने मासूम बच्चों तक को जिसमें एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल था उसको भी कुर्बान कर दिया था. लेकिन सच्चाई को उन्होंने स्वीकारा और झूठ के सामने अपने सर को झुकने नहीं दिया और उन्होंने उस वक्त इस्लाम की हिफाजत की जब उन्हें 3 दिन तक भूखा प्यासा रखा गया था. मौलाना ने बताया कि इस्लामिक साल के पहले महीने की 9 और 10 तारीख और रोजा रखने का सवाब काफी ज्यादा गुना तक बढ़ा दिया जाता है.