जयपुर.नींदड़ के किसानों ने एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जेडीए से आजादी के नारों के बीच 10 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठ गए हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है.
नींदड़ के किसानों ने बीते 50 दिनों में सरकार से उपयुक्त समाधान नहीं निकलने के बाद शनिवार से एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है. जेडीए से आजादी के नारों के बीच इस बार सत्याग्रह की शुरुआत ही 10 किसानों ने जमीन समाधि लेकर की है और शाम तक 21 किसानों के जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठने की चेतावनी दी है.
किसानों ने उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया है. नींदड़ संघर्ष समिति के नगेंद्र सिंह ने कहा कि अब जबतक सरकार नींदड़ के किसानों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तबतक ये सत्याग्रह लगातार जारी रहेगा.