राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव - Demonstration at Jobner police station

शनिवार देर रात को एक केम्पर गाड़ी ने चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. लेकिन इस मामले में अब तक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतक के परिजन समेत सैकड़ों लोगों ने मंगलवार के थाने का घेराव किया.

जयपुर न्यूज,  जोबनेर न्यूज,  कालवाड़ न्यूज,  जोबनेर थाना पर धरना प्रदर्शन,  जोबनेर थाना का घेराव,  Jaipur News,  Jobner News,  Kalwar news,  Demonstration at Jobner police station,  Siege of jobner police station
जोबनेर थाना पर धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 16, 2021, 11:13 PM IST

जोबनेर (जयपुर).कालवाड़ में शनिवार देर रात को एक केम्पर गाड़ी ने चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. लेकिन इस मामले में अब तक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतक के परिजन समेत सैकड़ों लोगों ने मंगलवार के थाने का घेराव किया.

जोबनेर थाना पर धरना प्रदर्शन

दरअसल जिले में जोबनेर थाना क्षेत्र के कालवाड़ में शनिवार देर रात को एक केम्पर गाड़ी ने दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दुसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. थानाधिकारी हितेश खाण्डल ने बताया कि परिवादी तेजपाल वर्मा ने जोबनेर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शनिवार देर रात को सुरेश सुडा नाम का व्यक्ति शराब पिकर आया और उत्पात मचाते हुए डीजे बन्द करा दिया. डीजे वाला जब डीजे बन्द करके जाने लगा तब आरोपी सुरेश ने डीजे वाले को ढाबे पर रोककर गाली गलौज और मारपीट की.

ये भी पढ़ें -कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर बोले शिक्षा मंत्री, अगर बरती गई लापरवाही तो की जाएगी कार्रवाई

इसके बाद आरोपी सुरेश ने गुस्से में डीजे वालों को गाड़ी नीचे रोंद दिया. इस पर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को जोबनेर थाने पर मृतक के परिजन समेत सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. जिस पर सांभर डीएसपी कीर्ति सिंह दूदू, एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल ने जोबनेर थाने पहुंचकर मामला शांत किया. दूदू एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईश की. वहीं मामला शांत करवाकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details