जयपुर.पेपर लीक की आशंका के चलते निरस्त हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नया (Forest Guard Recruitment Exam) टाइम टेबल जारी किया गया है. 12 नवंबर को दूसरी पारी में हुई परीक्षा को कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निरस्त किए जाने के बाद अब ये परीक्षा 11 दिसंबर को होगी. 2 चरणों में होने वाली इस परीक्षा में 12 नवंबर को दूसरी पारी में पंजीकृत अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. हालांकि इसके लिए बोर्ड की ओर से कोई अलग प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा.
प्रदेश में 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक के 2300 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में है. 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले ही आंसर की व्हाट्सएप पर आने से पेपर लीक की आशंका के चलते इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. वहीं 13 नवंबर को हुई परीक्षा के सवाल भी सोशल मीडिया पर शेयर होने की खबरें सामने आ रही है. इस बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पारी में हुई परीक्षा को दोबारा कराने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है.