राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति की शाम दीपावली जैसा नजारा, आसमान में तारों से टिमटिमाए विश बैलून - जयपुर में मकर सक्रांति

जयपुर में मकर सक्रांति पर्व पर दिनभर पतंगबाजी का लुत्फ उठाने के बाद युवाओं ने अंधेरा होने के साथ ही आतिशबाजी की. गुलाबी शहर आसमान में आतिशबाजी से जगमग हो उठा.शहर की हर छत से विश बैलून भी उड़ाए गए.

sakranti like deepawali in jaipur, जयपुर में मकर सक्रांति, गुलाबी नगरी जयपुर,जयपुर की खबर,makar sankranti in jaipur,jaipur news
मकर सक्रांति की शाम दीपावली जैसा नजारा

By

Published : Jan 15, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर. शहर में हर साल की तरह इस साल भी गुलाबी नगरी जयपुर में मंगलवार को मकर सक्रांति का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. मकर सक्रांति पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह सूरज उगने के बाद पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. सूर्यास्त होने के साथ ही शुरू हुई आतिशबाजी रात तक चली.

मकर सक्रांति की शाम दीपावली जैसा नजारा

बीते कुछ सालों से राजधानी में लालटेन रूपी विश बैलून उड़ाने का प्रचलन है. इस बार पहले से ज्यादा विश बैलून उड़ाए गए. शहर की लगभग हर छत से शहरवासियों ने विश बैलून उड़ाए. लोगों ने बताया, कि उन्होंने पूरे दिन मकर संक्राति का जश्न मनाया.

पढ़ें: मकर सक्रांति 2020: ठंड और कोहरे की वजह से देरी से शुरू हुई पतंगबाजी

बुधवार को सुबह से ही दान पुण्य का दौर शुरू हो गया. महिलाओं ने बताया, कि 15 जनवरी को गलता कुंड में स्नान करने के साथ ही दिन की शुरुआत की और तिल-गुड़ की सामग्री दान किया.

Last Updated : Jan 15, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details