जयपुर. शहर में हर साल की तरह इस साल भी गुलाबी नगरी जयपुर में मंगलवार को मकर सक्रांति का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया. मकर सक्रांति पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह सूरज उगने के बाद पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. सूर्यास्त होने के साथ ही शुरू हुई आतिशबाजी रात तक चली.
बीते कुछ सालों से राजधानी में लालटेन रूपी विश बैलून उड़ाने का प्रचलन है. इस बार पहले से ज्यादा विश बैलून उड़ाए गए. शहर की लगभग हर छत से शहरवासियों ने विश बैलून उड़ाए. लोगों ने बताया, कि उन्होंने पूरे दिन मकर संक्राति का जश्न मनाया.