वेल्लोर.तमिलनाडू के वेल्लोर जिले में एक अस्पृश्यता का एक ओर घिनौना मामला सामने आया है. उच्च जाति के कुछ लोगों ने दलित व्यक्ति के शव को कस्बे के प्रमुख मार्ग से नहीं ले जाने दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को बांधकर पुल से लटकाकर श्मशान पहुंचाया गया.
मामला तमिलनाडू के वेल्लोर जिले के वानियाम्बड़ी इलाके की है जहां उच्च जाति के कुछ लोगों की ओर से दलित समुदाय के साथ भेदभाव किया गया. दरअसल, एक 46 वर्षिय कुप्पन नामक व्यक्ति शनिवार को निधन हो गया था. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाना था. लेकिन कुछ उच्च जाति के लोगों ने शव को प्रमुख मार्ग से ले जाने की अनुमति नहीं दी. श्मशान पंहुचने के लिए परिजनों को 20 फीट उंचे पुल का सहारा लेना पड़ा जिसके तहत शव को रस्सियों से बांधकर पुल से लटकाकर ले जाना पड़ा. दर्जन भर लोगों ने धीरे-धीरे पुल से स्ट्रेचर को नीचे उतारा.