जयपुर. चौमू स्थित महात्मा ज्योति राव फुले कॉलेज के नर्सिंग छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं मिलने से 60 से अधिक विद्यार्थी जीएनएम फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने से वंचित रह गए. आक्रोषित विद्यार्थियों ने कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज द्वारा कहा गया था कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही मिलेंगे लेकिन जब परीक्षा केंद्र पर पहुँचे तो यहां पर एडमिट कार्ड देने से ही मना कर दिया गया. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होनी थी लेकिन परीक्षा से पहले विद्यार्थी एडमिट कार्ड लेने पहुँचे तो उनको एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए.