राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा ज्योति राव फुले कॉलेज के 60 छात्रों को नहीं मिला एडमिट कार्ड...GNM की परीक्षा देने से रहे वंचित - जयपुर न्यूज स्टोरी

महात्मा ज्योति राव फुले कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों को एडमिट कोर्ड नहीं मिलने पर उन्हे परीक्षा देने के रोक दिया गया. छात्रो का कहना था कि करीब दो साल बाद जीएनएम फर्स्ट ईयर की परीक्षा आयोजित की गई थी, जो कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्र परीक्षा नही दे पाए.

GNM examination jaipur, student deprived giving exam, जयपुर न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 19, 2019, 8:30 PM IST

जयपुर. चौमू स्थित महात्मा ज्योति राव फुले कॉलेज के नर्सिंग छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं मिलने से 60 से अधिक विद्यार्थी जीएनएम फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने से वंचित रह गए. आक्रोषित विद्यार्थियों ने कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्रो में दिखा आक्रोश

विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज द्वारा कहा गया था कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही मिलेंगे लेकिन जब परीक्षा केंद्र पर पहुँचे तो यहां पर एडमिट कार्ड देने से ही मना कर दिया गया. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होनी थी लेकिन परीक्षा से पहले विद्यार्थी एडमिट कार्ड लेने पहुँचे तो उनको एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए.

यह भी पढ़े:रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से होगी कोटा की पहचान : ओम बिरला

परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन दो साल बाद ये परीक्षा करवा रहा है उसके बाद भी एडमिट कार्ड नही देकर भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एडमिट कार्ड की वजह से अब दोबारा परीक्षा का इन्तेजार करना पड़ेगा. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी से 75 हजार फीस लेने के बाद भी परीक्षा से वंचित रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details