जयपुर.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को प्रताप नगर में बनने वाली जयपुर चौपाटी के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने बीते 5 सालों में हाउसिंग बोर्ड के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हाउसिंग बोर्ड के एक्ट में संशोधन कर उसे ताकतवर बनाया जाएगा.
धारीवाल ने कहा कि पूर्वर्ती बीजेपी सरकार की सोच थी कि हाउसिंग बोर्ड को बंद किया जाए. लेकिन कांग्रेस सरकार हाउसिंग बोर्ड को उसकी पुरानी ख्याति लौटाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों से कोई काम नहीं कराया और ना बीते 5 सालों में हाउसिंग बोर्ड में कोई काम हुआ. यहां तक कि लोग हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों को निठल्ला समझने लग गए थे.