राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सभा से पहले गरमाई राजस्थान की सियासत... भाजपा ने पूछा ये सवाल - Jaipur

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान में मंगलवार को होने वाली चुनावी सभाओं से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर सभा से पहले ही जुबानी हमले तेज कर दिए हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 7:28 AM IST

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान में मंगलवार को होने वाली चुनावी सभाओं से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर सभा से पहले ही जुबानी हमले तेज कर दी है.

दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे और जयपुर सहित तीन स्थानों पर उनकी चुनावी सभाएं भी होंगी. लेकिन, उसके पहले ही भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस से मांग की है कि राहुल गांधी अपनी सभा में विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों की हकीकत को बताएं. खासतौर पर किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते को लेकर जो वादा किया था वह कितना पूरा किया.

राहुल गांधी की सभा से पहले गरमाई राजस्थान की सियासत


वहीं, जयपुर में राहुल गांधी की सभा स्थल रामलीला मैदान की कैपेसिटी पर भी सवाल खड़े किए गए. भाजपा नेताओं के अनुसार रामलीला मैदान की क्षमता 4800 लोगों की है जबकि कांग्रेस यहां 48000 कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा कर रही है. भाजपा प्रवक्ता पंकज मीणा और बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने राजस्थान में अपने प्रत्याशी इसलिए घोषित नहीं किए क्योंकि राहुल गांधी की सभा कराई जानी थी. यदि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर देती तो राहुल गांधी की सभा में भीड़ भी नहीं जुड़ती और टिकट न मिलने से नाराज नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी करते हैं.


राहुल गांधी के दौरे और कांग्रेस के अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं होने पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेताओं पर कांग्रेस प्रवक्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि भाजपा ने भले ही 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हों लेकिन, 9 सीटों पर भी भाजपा के भीतर घमासान मचा हुआ है. शर्मा के अनुसार प्रदेश कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा की तैयारियों में व्यस्त हैं. साथ ही पार्टी सभी सीटों पर जिताऊ और सबको स्वीकार नेता की घोषणा भी जल्दी करेगी.


बहरहाल, कांग्रेस राहुल गांधी की सभा के जरिए राजस्थान में अपना चुनावी शंखनाद करेंगी तो वहीं, भाजपा चाहती है की विधानसभा में जो वादे कांग्रेस द्वारा किए गए थे उनकी खामियां निकाल कर जनता के सामने पेश करें ताकि राहुल गांधी की सभाओं का ज्यादा लाभ प्रदेश कांग्रेस को इस चुनाव में ना मिल पाए. यही कारण है कि राहुल गांधी की सभा के एक दिन पहले ही भाजपा नेताओं ने उन पर जुबानी हमला बोलना तेज कर दिया है.

Last Updated : Mar 26, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details