जयपुर. कोरोना काल के दौरान दानदाताओं द्वारा दी गई सहायता राशि के चेक सीएम केयर फंड में जमा न होकर उपखंड केयर फंड में जमा करवा दी गई. इसको लेकर विभागीय स्तर पर जांच भी चल रही है.
यह मामला शाहपुरा उपखंड का है, जहां उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ने एकत्रित राशि के चेक एसडीएम केयर फंड में जमा करवा दिए. हालांकि एसडीएम ने तात्कालिक परिस्थितियों का हवाला देकर एकत्रित चेक को उपखंड कोष में जमा करवाने की बात कह रहे हैं. जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष का गठन किया गया था और दानदाताओं से कोष में राशि दान देने की अपील की गई थी.
इस पर कई दानदाताओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाने के लिए बढ़चढ़ कर चेक भेंट किए थे. इसी के तहत शाहपुरा में भी कई दानदाताओं ने करीब 15 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक एसडीएम को भेंट किए थे. इनमें करीब ढाई लाख से ज्यादा राशि के चेक तो सीएम और पीएम केयर फंड में जमा करवा दिए गए, लेकिन शेष राशि के चेक उपखंड अधिकारी कोष के खाते में जमा करवा दिए गए.