जयपुर. पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उत्तर पश्चिम रेलवे ने ऊर्जा के क्षेत्र में भी अब कदम आगे बढ़ाए है. इसके तहत अब रेलवे बिजली की बचत कर रहा है. रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों और सर्विस बिल्डिंग्स पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली की बचत करना शुरू कर दिया है.
रेलवे को सोलर प्लांट लगाने के बाद बिजली बचत से हुआ फायदा उत्तर पश्चिम रेलवे के 98 स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं. वहीं सर्विस बिल्डिंग, कार्यालय बिल्डिंग आदि बिल्डिंग्स की रूफ टॉप पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं. सोलर प्लांट 6 हजार 560 किलोवाट पावर के हैं. जिनमें 70 लाख 84 हजार किलोवाट उर्जा उत्पन्न होती है. सोलर प्लांट से उत्पन्न हो रही ऊर्जा से रेलवे को काफी बचत हो रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इस बिजली की बचत से रेलवे को 3 करोड़ 22 लाख रुपए का फायदा हुआ है. इसके साथ ही रेलवे के सभी स्टेशनों, सर्विस बिल्डिंग, अस्पताल और ट्रेनिंग सेंटर पर एलईडी का उपयोग कर बिजली की बचत की जा रही है. अभी, फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे के 556 स्टेशनों पर एलईडी लाइट का उपयोग किया जा रहा है.
821 सर्विस बिल्डिंग्स और रेलवे हैड क्वार्टर कार्यालय को 100 प्रतिशत एलईडी लाइट्स युक्त कर दिया गया है. साढ़े पांच हजार रेलवे रेजिडेंस क्वार्टर पर भी एलइडी का उपयोग किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार आने वाले समय में रेलवे के सभी रेजिडेंस क्वार्टर्स को एलईडी युक्त कर दिया जाएगा. जिससे बिजली की और बचत हो सकेगी.