राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वेबसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार - rajasthan latest news

जयपुर में एसओजी ने कूट रचित वेबसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने सरकारी वेबसाइट की कूट रचित वेबसाइट तैयार की थी.

jaipur news, jaipur crime news, crime news, rajasthan news, rajasthan latest news
वेबसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2021, 11:29 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:34 PM IST

जयपुर.एसओजी ने कूट रचित वेबसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीटीईटी और प्री बीएसटीसी परीक्षा आयोजित करवाने वाली सरकारी वेबसाइट की कूट रचित वेबसाइट तैयार की थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

जयपुर एसओजी के साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, कि कुछ लोगों ने प्री डीएलडी परीक्षा 2020 से संबंधित फर्जी वेबसाइट और फेसबुक पेज बनाए हैं. अधिकृत वेबसाइट के स्थान पर फर्जी वेबसाइट बनाई गई है.

पढ़ें:फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

एसओजी ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिसमें एसओजी टीम ने टोंक निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि प्री डीएलडी परीक्षा वर्ष 2020-21 के संबंध में परीक्षा आयोजित करने वाले निदेशालय की असली वेबसाइट को कॉपी कर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की गई है.

आरोपी ने फर्जी वेबसाइट का उपयोग अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचने और रुपए कमाने के लिए किया. अभ्यर्थियों को अपनी कूट रचित वेबसाइट के माध्यम से डराया गया कि टेस्ट सीरीज खरीदने पर ही बीएसटीसी की आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

पढ़ें:जयपुर : कार सवार महिला ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, एकतरफा कार्रवाई का आरोप...पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों अभ्यर्थियों को दबाव में लेकर परीक्षा की टेस्ट सीरीज खरीदने के लिए मजबूर किया गया. पेमेंट रोजर पे के माध्यम से प्राप्त की गई. इस संबंध के बार में शिक्षा विभाग को जानकारी आने के बाद उनकी ओर से प्रकरण दर्ज करवाया गया.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details