चौमू (जयपुर). जिले में चौमू के करणी विहार थाना क्षेत्र में अजमेर-दिल्ली हाईवे पर दिल्ली की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर हीरापुरा पुलिया से नीचे कूद गया. हादसे के वक्त ट्रैफिक ना होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ट्रेलर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिसकी वजह से ड्राइवर का पैर टूट गया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया.