जयपुर.राजधानी के महेश नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने रविवार रात को शांति नगर करतारपुरा कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पीड़ितों ने उक्त मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. वहीं, पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि पीड़ित महेंद्र यादव ने इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि रविवार देर रात करीब 1.45 बजे लाठी-डंडों के साथ कुछ बदमाश उनके घर के बाहर आए और उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की.
वहीं, जब गाड़ियों के शीशे टूटने की आवाज आई तो लोग घरों से बाहर निकले. हालांकि, तब तक बदमाश कार में सवार होकर मौके से भाग निकले थे. पीड़ित महेंद्र यादव ने बताया कि कार में चार बदमाश सवार थे. जिन्होंने बेसबॉल के डंडों, ईंट और पत्थरों से गाड़ियों के शीशे तोड़े. उन्होंने आगे बताया कि हमला करने वाले बदमाशों ने कपड़े से अपने मुंह को ढक रखा था. जैसे ही कॉलोनी निवासियों ने शोर मचाया तो बदमाश आनन-फानन में कार में बैठकर फरार हो गए.