बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के बयान जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज होने वाले विधायी कार्यों से ज्यादा इस बात की चर्चा होगी कि संभवतः पहली बार राजस्थान में राजेंद्र गुढ़ा के रूप में चलती विधानसभा से किसी मंत्री को बर्खास्त किया गया हो. बर्खास्तगी के बाद भी राजेंद्र गुढ़ा के तेवर बरकरार हैं और आज राजस्थान विधानसभा में पहुंचकर राजेंद्र गुढ़ा के तेवर क्या रहेंगे इसपर हर किसी की नज़र है, क्योंकि बर्खास्तगी के बाद बीते 2 दिनों से राजेंद्र सिंह गुढ़ा लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला कर रहे हैं.
उदयपुरवाटी विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने यहां तक कह दिया कि अगर राजेंद्र गुढ़ा नहीं होता और मैंने अगर वह लाल डायरी नहीं निकाली होती तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री नहीं होते बल्कि जेल में होते. आज विधानसभा है और जिस तरह का राजेंद्र गुढ़ा का एटीट्यूड रहा है लगता नहीं है कि वह विधानसभा में भी यह बातें बोलने से कतराएंगे. ऐसे में हर किसी की नजर आज विधानसभा में विधायी कार्यों से ज्यादा इस बात पर है कि बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में क्या कहेंगे ?
विधानसभा में आज के विधायी कार्य :राजस्थान विधानसभा की आज की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. प्रश्नकाल के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सहकारिता, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, परिवहन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, आयुर्वेद, आबकारी, पशुपालन, उपनिवेशन, उद्योग विभाग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे इसके बाद मंत्री शांति धारीवाल नगरीय विकास विभाग से जुड़ी 17 अधिसूचनाएं सदन की पटल पर रखेंगे.
पढ़ें Rajasthan Vidhan sabha : मणिपुर मामला उठाना कांग्रेस को पड़ा उल्टा, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- महिला अत्याचार को रोकने में हम असफल, मंत्री पद से बर्खास्त
इसके बाद धारीवाल जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का 2019 20 और 2021-22 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे. तो वहीं विधाई कार्य के तौर पर विधानसभा में आज राजस्थान विद्युत शुल्क विधेयक 2023, राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक 2023 और महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक 2023 को सदन मेरा रखा जाएगा और कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक 2023, उदयपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2023, गांधी वाटिका न्यास जयपुर विधायक 2023 और राजस्थान प्लेटफार्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रेशन और कल्याण) विधेयक 2023 चर्चा के बाद पास होंगे.