जयपुर.लॉकडाउन में अस्थाई रूप से बेरोजगार हुए 43 लाख लोगों को राज्य सरकार ने नि:शुल्क राशन घोषणा की थी. प्रदेश के 43 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं एवं प्रति परिवार 1 किलो चने की दाल के हिसाब से 2 माह का राशन दिया जाएगा. राशन का वितरण 12 जून से किया जाना था, जिसके लिए लोगों के मोबाइल में एसएमएस से जानकारी भी दी गई थी. जिसके तहत शुक्रवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के राशन की दुकानों के बाहर सुबह से ही लोग लाइनों में राशन लेने के लिए लग गए थे.
जब लोगों की राशन विक्रेता से बात हुई तो उसने कहा कि आप सभी को अभी राशन नहीं दिया जाएगा. क्योंकि राज्य सरकार की ओर से अभी हमारे पास राशन की सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई है. जिसके बाद लोगों ने अपना आक्रोश जताया और राशन विक्रेता से झगड़ने लगे. लोगों का कहना था, हमारे पास मोबाइलों में एसएमएस द्वारा जानकारी दी गई थी, कि आज हमें राशन दिया जाएगा. लेकिन अब हमें राशन नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है.
पढ़ें:मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत
लोगों ने कहा कि राशन लेने के लिए हम सुबह 6 बजे से लाइनों में खड़े हैं और अब हमें कहा जा रहा है कि आपको राशन नहीं दिया जाएगा. लोगों का आक्रोश देख झोटवाड़ा थाना पुलिस राशन विक्रेताओं की दुकानों के पास पहुंची और वहां से लोगों को समझाकर वापस उनके घर भेजा गया. साथ ही राशन की दुकानों को भी बंद करवाया.