राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः पश्चिम रेलवे ने पर्यटन सीजन के चलते की 14 रेलगाड़ियों में डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी - jaipur news

जयपुर में पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि पर्यटन सीजन के चलते रेलवे प्रशासन ने 14 रेलगाड़ियों में अस्थाई रूप से थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को सौगात

By

Published : Jan 2, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 10:51 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा जरूरत पर ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है और तो ट्रेनों का स्थाई रूप से ठहराव भी किया जाता है.

उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को सौगात

इसी बीच रेल प्रशासन द्वारा पर्यटन सीजन में बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए ट्रेनों का स्थाई रूप से संचालन भी किया जाता है. रेलवे प्रशासन ने जनवरी 2020 माह के लिए 14 रेलगाड़ियों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की है . उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार 14 रेलगाड़ियों में डिब्बो बढ़ोतरी की है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत की अपील का असरः पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रही छात्राएं नीचे उतरीं

अभय शर्मा के अनुसार पर्यटन सीजन में रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ रहा है और ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए इन गाड़ियों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की है.

रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

  1. गाड़ी संख्या 19329 और 19330 इंदौर जयपुर इंदौर एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 2 फरवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है.
  2. गाड़ी संख्या 19263 और 19264 पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है.
  3. गाड़ी संख्या 19269 और 19270 पोरबंदर मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  4. गाड़ी संख्या 22931 और 22932 बांद्रा टर्मिनल जैसलमेर बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में 3 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड एसी और दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढोतरी की है.
  5. गाड़ी संख्या 22933 और 22934 बांद्रा टर्मिनल जयपुर बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में 6 जनवरी से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी और दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  6. गाड़ी संख्या 22949 और 22950 बांद्रा टर्मिनल दिल्ली सराय बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 30 जनवरी तक एक थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  7. गाड़ी संख्या 19055 ऑफ 19056 वलसाड जोधपुर वलसाड एक्सप्रेस में 7 जनवरी से 29 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  8. बड़ी संख्या 19401 ऑर्ग 19802 अहमदाबाद लखनऊ अहमदाबाद एक्सप्रेस में 6 जनवरी 27 जनवरी तक के लिए एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  9. गाड़ी संख्या 19407 और 19408 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 1 फरवरी तक के लिए एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढोतरी की है.
  10. गाड़ी संख्या 19403 और 19404 अहमदाबाद सुल्तानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस में 7 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  11. गाड़ी संख्या 19419 / 410 अहमदाबाद गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 31 जनवरी के लिए एक थर्ड एसीऔर एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढोतरी की है.
  12. गाड़ी संख्या 19415 और 19416 अहमदाबाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद एक्सप्रेस में 5 जनवरी से 26 जनवरी के लिए एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की बढ़ोतरी की है.
  13. गाड़ी संख्या 19579 और 19580 राजकोट दिल्ली सराय रोहिल्ला राजकोट एक्सप्रेस में 3 जनवरी से 31 जनवरी के लिए एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढोतरी की है.
Last Updated : Jan 2, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details