राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निगम की विजिलेंस टीम ने जयपुर में कई जगह से हटाए अस्थाई अतिक्रमण - कार्यवाहक सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव

जयपुर में नगर प्रशासन की ओर से शुक्रवार को अवैध थड़ी-ठेलो के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन ने अवैध रूप से अपनी दुकानों के आगे कब्जा कर रखा था. जिसे सड़क से हटवाया गया.

जयपुर की खबर, Municipal administration
जयपुर में कई जगह से हटाए अस्थाई अतिक्रमण

By

Published : Dec 13, 2019, 10:17 PM IST

जयपुर. नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को राजधानी में अवैध थड़ी-ठेलो के खिलाफ कार्रवाई की. नगर निगम की विजिलेंस टीम ने जयपुर शहर में कई जगहों से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया. कार्यवाहक सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव के नेतृत्व में नगर निगम की विजिलेंस टीम ने मोती डूंगरी, आमेर और हवामहल जोन के क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया. अवैध थडियों को जेसीबी की सहायता से हटवाया.

इस दौरान फुटपाथ और सड़क पर कब्जा करने वाले थड़ी ठेलों को जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद नगर निगम दस्ते ने आमेर जोन में अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. आमेर में कई दुकानदारों ने दुकान के आगे तक के अस्थाई अतिक्रमण कर रखे थे. इस दौरान दुकानदारों और निगम की विजिलेंस टीम के बीच झड़प हो गई. झड़प इतनी जोरदार थी कि निगम की टीम और दुकानदार आमने-सामने हो गए.

जयपुर में कई जगह से हटाए अस्थाई अतिक्रमण

बता दें कि ये मामला थाने तक पहुंचा लेकिन, दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता कर लिया. दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. नगर निगम टीम ने मौके से थड़ी-ठेलो का अतिक्रमण हटवाकर रास्तों को आवागमन के लिए खुलवाया गया.

पढ़ें- लोक अदालत कल, 2 लाख 70 हजार मुकदमों की होगी सुनवाई

इसके साथ ही भविष्य में अतिक्रमण और गंदगी नई फैलाने के लिए भी थड़ी ठेले वालों को पाबंद किया गया. नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और निगम की इस कार्रवाई को देखकर कई थड़ी ठेले वाले तो पहले ही भाग निकले.

वहीं, कई दिनों से नगर निगम प्रशासन को भी शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से लगे थड़ी ठेलो की शिकायतें मिल रही थी. अवैध रूप से लगे थड़ी ठेलो की वजह से यातायात भी अवरुद्ध हो रहा था. जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ा. कार्रवाई को अंजाम देते समय पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details