जयपुर. नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को राजधानी में अवैध थड़ी-ठेलो के खिलाफ कार्रवाई की. नगर निगम की विजिलेंस टीम ने जयपुर शहर में कई जगहों से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया. कार्यवाहक सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव के नेतृत्व में नगर निगम की विजिलेंस टीम ने मोती डूंगरी, आमेर और हवामहल जोन के क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया. अवैध थडियों को जेसीबी की सहायता से हटवाया.
इस दौरान फुटपाथ और सड़क पर कब्जा करने वाले थड़ी ठेलों को जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद नगर निगम दस्ते ने आमेर जोन में अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. आमेर में कई दुकानदारों ने दुकान के आगे तक के अस्थाई अतिक्रमण कर रखे थे. इस दौरान दुकानदारों और निगम की विजिलेंस टीम के बीच झड़प हो गई. झड़प इतनी जोरदार थी कि निगम की टीम और दुकानदार आमने-सामने हो गए.
बता दें कि ये मामला थाने तक पहुंचा लेकिन, दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता कर लिया. दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. नगर निगम टीम ने मौके से थड़ी-ठेलो का अतिक्रमण हटवाकर रास्तों को आवागमन के लिए खुलवाया गया.