जयपुर.हेरिटेज निगम के सर्तकता दस्ते ने सोमवार को रामगंज बाजार के बरामदों से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई (temporary encroachment removed in Jaipur) की. यहां बाजार में होटलों और ढाबों के संचालकों ने बरामदों में चूल्हे, बर्तन, मेज, कुर्सी आदि रख कब्जा किया हुआ था. यही नहीं बरामदों की छतों पर भी ढाबे संचालित थे. जिस पर सतर्कता शाखा और रामगंज थाने के जाब्ते के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की गई. हालांकि बरामदों के छत पर बने स्थाई निर्माण को निगम प्रशासन अनदेखा करते हुए आगे बढ़ गया.
बता दें कि फरवरी 2000 से अगस्त 2001 तक जयपुर नगर निगम ने बाजारों के बरामदों को खाली कराया था. जिसके बाद जयपुर के बाजारों में फुटपाथ की कमी महसूस नहीं हुई, लेकिन शहर के रामगंज और घाट गेट बाजार अभी भी अस्थाई अतिक्रमण से जूझ रहे हैं. और तो और बरामदों की छतों पर भी स्थाई अतिक्रमण (permanent encroachment left untouched) किया हुआ है, जिस पर न तो निगम प्रशासन का ध्यान है और न सरकार का.